[ 1. ] ‘चमेली का फूल’
किस देश का राष्ट्रीय प्रतीक है?
(a) चीन
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) भूटान
[ 2.] ‘पेसो’
किस देश की मुद्रा का नाम है?
(a) अर्जेण्टीना
(b) कोलम्बिया
(c) फिलीपीन्स
(d) इन सभी का
[ 3. ] उच्च पर्वतीय प्रदेशों में नाक से रक्तस्राव क्यों होने लगता है?
(a) केशिकाओं में रक्त का दबाव बाहरी दबाव से अधिक होता है
(b) ज्यादा ऊँचाई पर दाब मैदानों की अपेक्षा अधिक होता है
(c) ज्यादा ऊँचाई पर दाब,
व्यक्ति का रक्तचाप बढ़ जाता है
(d) रक्तचाप में उतार-चढ़ाव आता है और अन्तत:
वह बहुत जाता है
[ 4. ] गाजर का रंग नारंगी होता है क्योंकि–
(a) वह मिट्टी में पैदा होती है
(b) उस पर सूर्य की रोशनी नहीं पडती
(c) उसमें कैरोटिन होती है
(d) सम्पूर्ण पौधा नारंगी रंग का होता है
[ 5. ] सबसे कम अवस्था थी
(a) नवपाषाण काल की
(b) मध्यपाषाण काल की
(c) पुरापाषाण काल की
(d) इन सभी की बराबर थी
[ 6. ] जैन धर्म के
‘चातुर्याम शिक्षा’
में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित नहीं था?
(a) सत्य एवं अहिंसा
(b) अस्तेय
(c) अपरिग्रह
(d) ब्रह्मचर्य
[ 7. ] निम्नलिखित में से कौन-सा मकबरा
‘द्वितीय ताजमहल’
कहलाता है?
(a) एतमाद-उद्-दौला का मकबरा
(b) अनारकली का मकबरा
(c) बीबी का मकबरा
(d) अकबर का मकबरा
[ 8. ] बक्सर के युद्ध में मीर कासिम का सहयोगी कौन था?
(a) मीर जाफर
(b) शाह आलम
(c) हैदर अली
(d) महाद जी सिन्धिया
[ 9. ] 18वीं शताब्दी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण था
(a) कच्चे माल की अनुप्लब्धता
(b) निर्यातित माल पर उच्च तट कर
(c) उत्पादन की गुणवत्ता में कमी
(d) उपरोक्त सभी
[ 10. ] भारत छोड़ो आन्दोलन किसके विरोध में प्रारम्भ किया गया था?
(a) वैवेल योजना
(b) कैबिनेट मिशन योजना
(c) साइमन कमीशन रिपोर्ट
(d) क्रिप्स प्रस्ताव
[ 11. ] डॉल्फिन चैलेन्जर कटक स्थित है।
(a) प्रशान्त महासागर में
(b) अटलाण्टिक महासागर में
(c) हिन्द महासागर में
(d) आर्कटिक महासागर में
[ 12. ] निम्नलिखित में से कौन-सा नगर किसी नदी के तट पर स्थित नहीं है?
(a) पेरिस
(b) बगदाद
(c) मास्को
(d) इस्ताम्बुल
[ 13. ] ‘अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा’
साधारण रूप से कैसे व्यक्त की जा सकती है?
(a) यह
180° देशान्तर है
(c) यह
0° देशान्तर है
(b) यह भूमध्य रेखा है
(d) यह
90° देशान्तर है
[ 14. ] Px कक्षक में नोडल तलों की संख्या है।
(d) शून्य
(a) एक
(c) तीन
(b) दो
[ 15. ] न्यूट्रॉन के भार की कोटि
(Order) है
(a) 10-23 किग्रा
(b) 10-24 किग्रा
(c) 10-26 किग्रा
(d) 10-27 किग्रा
[ 16. ] किसी विलयन का वाष्प दाब–
(a) विलायक के अंश प्रमाण के समानुपाती होता है
(b) विलायक के अंश प्रमाण के व्युत्क्रमानुपाती होता है
(c) विलेय के अंश प्रमाण के समानुपाती होता है
(d) विलेय के अंश प्रमाण के व्युत्क्रमानुपाती होता है
[ 17. ] हाइड्रोजन फ्लूओराइड अन्य हाइड्रोजन हैलाइडों के विपरीत एक द्रव है क्योंकि
(a) F परमाणु की आमाप छोटी होती है
(b) HF सबसे दुर्बल अम्ल है
(c) HF के अणु हाइड्रोजन आबन्धित हैं
(d) फ्लूओरीन अत्यधिक क्रियाशील है
[ 18. ] अमोनिया की संरचना है
(a) त्रि-समनताक्ष
(b) चतुष्फलकीय
(c) पिरामिडी
(d) त्रि-समनताक्ष पिरामिडी
[ 19. ] सोडियम क्लोराइड के क्रिस्टल में उपस्थित हैं
(a) Na+ एवं
CI¯
(b) Na व
C| परमाणु
(c) NaCl के अणु
(d) NaC| द्विलक
(Dimer)
[ 20. ] प्रबल विद्युत-अपघट्य का एक उदाहरण है
(a) यूरिया
(b) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड
(c) शर्करा
(d) सोडियम एसीटेट
[ 21. ] नाइट्रिक अम्ल आयोडीन को परिवर्तित करता है
(a) आयोडिक अम्ल में
(b) हाइड्रायोडिक अम्ल में
(c) आयोडीन पेण्टाऑक्साइड में
(d) आयोडीन नाइट्रेट में
[ 22. ] किस सल्फेट की विलेयता सबसे कम है?
(a) BaSO4
(b) MgSO4
(C) SrSO4
(d) CasO4
[ 23. ] सोनोमीटर के तार में उत्पन्न तरंगें होती हैं
(a) अनुदैर्ध्य
(b) अनुप्रस्थ,
अप्रगामी तथा स्थिर
(c) अनुप्रस्थ,
अप्रगामी तथा ध्रुवित
(d) अनुप्रस्थ,
प्रगामी तथा ध्रुवित
[ 24. ] बिन्दु आवेश
q के कारण विद्युत क्षेत्र की तीव्रता —
(a) के अनुक्रमानुपाती होती है
(b) के व्युत्क्रमानुपाती होती है
(c) पर निर्भर नहीं करती
(d) के अनुक्रमानुपाती होती है
[ 25. ] ध्वनि में स्रोता व स्रोत के मध्य लगने वाला नियम है
(a) डॉप्लर का नियम
(b) हाइगेन का नियम
(c) न्यूटन का नियम
(d) गैलीलियो का नियम
1. :- (c) पाकिस्तान
2. :- (d) इन सभी का
3. (a) केशिकाओं में रक्त का दबाव बाहरी दबाव से अधिक होता है
4. (c) उसमें कैरोटिन होती है
5. (b) मध्यपाषाण काल की
6. (d) ब्रह्मचर्य
7. (c) बीबी का मकबरा
8. (b) शाह आलम
9. (b) निर्यातित माल पर उच्च तट कर
10. (d) क्रिप्स प्रस्ताव
11. (b) अटलाण्टिक महासागर में
12. (d) इस्ताम्बुल
13. (a) यह 180° देशान्तर है
14. (d) शून्य
15. (d) 10-27 किग्रा
16. (a) विलायक के अंश प्रमाण के समानुपाती होता है
17. (c) HF के अणु हाइड्रोजन आबन्धित हैं
18. (c) पिरामिडी
19. (a) Na+ एवं CI¯
20. (c) शर्करा
21. (a) आयोडिक अम्ल में
22. (a) BaSO4
23. (c) अनुप्रस्थ, अप्रगामी तथा ध्रुवित
24. (b) के व्युत्क्रमानुपाती होती है
25. (a) डॉप्लर का नियम

एक टिप्पणी भेजें