Responsive Advertisement
Responsive Advertisement

 


B Ed Entrance Gk - B Ed Entrance pdf link

Telegram channel link


Youtube channel link


B. Ed परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण और अक्सर परीक्षाओं में पूछे गए GK प्रश्न का संग्रह जो B.ed exams की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी में सहयोग करेगी । बी एड परीक्षा के लिए कई विषयों के बारे में नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों के साथ दैनिक जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों को यहाँ संग्रह किया गया है।


1. वर्गखंड में शिक्षा के लिए क्या आवश्यक है ?

  • (A) छात्रों की जिज्ञासावृत्ति
  • (B) उचित पर्यावरण
  • (C) पारंगत शिक्षक
  • (D) उपरोक्त सभी

2. निम्नलिखित नदियों के युग्म में से किसे सर्वप्रथम जोड़ा गया था ?

  • (A) दामोदर-हुगली
  • (B) सोन-महानदी
  • (C) नर्मदा-ताप्ती
  • (D) गोदावरी-कृष्णा

3. किसका ज्ञान हमे स्वयं को समझने में अत्यधिक मदद करता है ?

  • (A) रंगों
  • (B) शिक्षा
  • (C) सामाजिक प्रत्यक्षीकरण
  • (D) उपर्युक्त सभी

4. प्रायः किस अवस्था में बच्चे विद्यालय में समायोजन संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हो जाते हैं ?

  • (A) विद्यालय पूर्व अवधि में
  • (B) बचपन में
  • (C) पूर्व सामाजिक विकास की अवधि में
  • (D) मध्य बाल्यावस्था में

5. बच्चों की कल्पनाशीलता दर्शाता है ?

  • (A) अंदरूनी प्रतिभा
  • (B) कल्पना के प्रति उनका प्यार
  • (C) दबी हुई कुंठा
  • (D) आयु संबंधी उनके रुझान

6. क्या बुद्धिमान अभिभावकों के बच्चे अध्ययन में सदैव चमकते हैं ?

  • (A) नहीं
  • (B) हाँ
  • (C) ईश्वर पर निर्भर
  • (D) मनोविज्ञान

7. समाज में हो रहे नैतिक पतन को रोकने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है ?

  • (A) कठोर दंड
  • (B) शिक्षक द्वारा सदाचरण
  • (C) नैतिक शिक्षा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. मानव जन्म मुक्त लेता है परन्तु सभी ओर से वह जंजीर में है, यह विधान किसने दिया ?

  • (A) डब्ल्यू आई. आई. क्लिपेट्रिक
  • (B) अब्राहम मास्लो
  • (C) जीन जेक्वीस राउसेड
  • (D) जॉन डीवी

9. निर्णय लेने का कार्यक्षेत्र है ?

  • (A) संगठन
  • (B) प्रबंध
  • (C) निरीक्षण
  • (D) प्रशासन

10. शिक्षक छात्रों की क्षमता किस तरह मापता है ?

  • (A) छात्र के माता-पिता को पूछकर
  • (B) छात्रों की जाँच कर
  • (C) छत्रों को पूछकर
  • (D) छात्रों द्वारा किये गये विविध कार्यों का विश्लेषण करके

11. छात्रों को विज्ञान विषय कैसे सीखाना चाहिए ?

  • (A) प्रयोग दिखाकर
  • (B) प्रश्न-उत्तर दे के
  • (C) रुचिकर तरीके से
  • (D) छात्रों द्वारा प्रयोग करवा कर

12. विद्यार्थी को सही/उपयुक्त ज्ञान कैसे दिया जाता है ?

  • (A) पाठ को समझाकर
  • (B) पाठ को याद करके
  • (C) रुचिकर तरीक़े से शिक्षण कैसे सीखाना
  • (D) विद्यार्थी का स्व-अध्ययन द्वारा

13. भाषा का व्यावहारिक ज्ञान सिखाया जाता है ?

  • (A) भाषा प्रयोगशाला में
  • (B) स्कूल में
  • (C) भाषा सूचना में
  • (D) भाषा शिक्षण में

14. कुख्यात विश्वासघाती मीर जाफर किस युद्ध से संबंधित है ?

  • (A) प्लासी
  • (B) बक्सर
  • (C) पानीपत
  • (D) हल्दीघाटी

15. ताजे जल की तुलना में समुद्री जल का हिमांक बिंदु होता है ?

  • (A) जल के स्रोत वाले समुद्र पर निर्भर करता है
  • (B) उच्च
  • (C) निम्न
  • (D) समान

 

 

 

 

 

Answer :-

Answer :-

1. (D) उपरोक्त सभी

2. (D) उपरोक्त सभी

3. (B) शिक्षा

4. (A) विद्यालय पूर्व अवधि में

5. (D) आयु संबंधी उनके रुझान

6. (A) नहीं

7. (B) शिक्षक द्वारा सदाचरण

8. (C) जीन जेक्वीस राउसेड

9. (D) प्रशासन

10. (B) छात्रों की जाँच कर

11. (D) छात्रों द्वारा प्रयोग करवा कर

12. (D) विद्यार्थी का स्व-अध्ययन द्वारा

13. (A) भाषा प्रयोगशाला में

14. (A) प्लासी

15. (C) निम्न

1.       

 


Post a Comment